अंतरराष्ट्रीय

हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा, '24 घंटों के भीतर 61 लोगों की इसराइली हमले में मौत'
23-Sep-2025 8:43 AM
हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा, '24 घंटों के भीतर 61 लोगों की इसराइली हमले में मौत'

पिछले 24 घंटों में ग़ज़ा में इसराइली हमलों में 61 फ़लस्तीनियों की मौत हुई है. यह जानकारी हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है.

मंत्रालय ने अपने टेलीग्राम अकाउंट पर एक बयान में कहा कि अक्तूबर 2023 से अब तक मरने वालों की कुल संख्या 65,344 हो गई है.

इसराइली सेना ने ग़ज़ा में एक सैन्य अभियान शुरू किया. यह अभियान अक्तूबर 2023 में हुए हमास के हमले के जवाब में शुरू किया गया.

तब हमास ने दक्षिणी इज़राइल पर हमला किया था, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे. इसके अलावा 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट