अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में जल्द ही डॉक्टरों से कहा जाएगा कि वे गर्भवती महिलाओं को दर्द निवारक दवा टाइलेनॉल प्रिस्क्राइब न करें. उन्होंने दावा किया कि इस दवा और ऑटिज़्म के बीच विवादित संबंध है.
सोमवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट एफ़ कैनेडी जूनियर के साथ ट्रंप ने यह घोषणा की.
ट्रंप ने ये भी दावा किया कि पैरासिटामोल "फ़ायदेमंद नहीं है". उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को इसे सिर्फ़ तेज़ बुखार की गंभीर स्थिति में ही लेना चाहिए.
पैरासिटामोल, टाइलेनॉल का मुख्य घटक है और अमेरिका में इसे एसिटामिनोफेन भी कहा जाता है.
कुछ स्टडीज़ में यह दावा किया गया है कि गर्भावस्था में टाइलेनॉल लेने और बच्चों में ऑटिज़्म के बीच संबंध हो सकता है, लेकिन ये नतीजे असंगत और निष्कर्षहीन हैं.
टाइलेनॉल बनाने वाली कंपनी केनव्यू ने गर्भवती महिलाओं में इस दवा के इस्तेमाल का बचाव किया है.
बीबीसी को दिए गए एक बयान में कंपनी ने कहा, "हमारा मानना है कि स्वतंत्र और मज़बूत विज्ञान स्पष्ट रूप से दिखाता है कि एसिटामिनोफेन लेने से ऑटिज़्म नहीं होता है. हम किसी भी अन्य सुझाव से पूरी तरह असहमत हैं और गर्भवती महिलाओं के लिए इससे होने वाले स्वास्थ्य जोखिम से बहुत चिंतित हैं." (bbc.com/hindi)


