अंतरराष्ट्रीय
भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में इस साल डेंगू का कहर बरपा है. सितंबर महीने तक देश में डेंगू के करीब 42 हजार मामले सामने आ चुके हैं और करीब 180 लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले में 20 सितंबर का दिन खासतौर पर खराब रहा, जब एक ही दिन में 740 नए मरीज सामने आए और 12 लोगों की मौत हो गई.
कीटविज्ञानियों का कहना है कि मौसम के बदलते पैटर्न के चलते, इस बीमारी का प्रकोप बढ़ गया है. जहांगीरनगर विश्वविद्यालय में जूलॉजी के प्रोफेसर कबीरुल बशर ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "मॉनसून, सामान्य की तुलना में लंबा खिंच रहा है, लगभग हर जगह पानी भरा हुआ है. इससे मच्छरों को प्रजनन करने के लिए अधिक समय और जगह मिल रही है."
नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अस्पताल दबाव में हैं. डॉक्टरों को डर है कि आने वाले हफ्तों में यह संकट और गहरा सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि यह बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, इसलिए अविभावक डेंगू के शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज ना करें, जैसे कि लंबे समय तक बुखार आना या मसूड़ों से खून आना. (www.dw.com)


