अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में तीन ट्रांसजेंडर महिलाओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एपी को बताया कि तीनों के शव रविवार को सड़क किनारे पर मिले. तीनों को करीब से गोली मारी गई थी. हत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है और पुलिस आरोपियों को ढूंढ़ने के लिए अभियान चला रही है.
यह घटना पाकिस्तान में ट्रांसजेंडर समुदाय के सामने मौजूद खतरों को रेखांकित करती है. स्थानीय अधिकार समूह 'जेंडर इंटरैक्टिव अलायंस' की अध्यक्ष बिंदिया राणा ने न्यूज एजेंसी एपी से कहा कि पाकिस्तान में ट्रांसजेंडर समुदाय के खिलाफ हिंसा "नई नहीं है और यह हमारे समाज में गहरी धंसी हुई है."
बिंदिया राणा ने पाकिस्तानी मीडिया वेबसाइट एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बातचीत में दावा किया कि 2022 से लेकर अब तक पाकिस्तान के सिंध प्रांत में ट्रांसजेंडर समुदाय के 56 लोगों की हत्या हो चुकी है. उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग समाज में सबसे ज्यादा हाशिए पर हैं और उन्हें रहने, खाने समेत रोजगार से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. (www.dw.com)


