अंतरराष्ट्रीय

नेताओं के अपराध माफ करने के लिए बनाए जा रहे कानून के खिलाफ सड़कों पर ब्राजील के लोग
22-Sep-2025 9:48 PM
नेताओं के अपराध माफ करने के लिए बनाए जा रहे कानून के खिलाफ सड़कों पर ब्राजील के लोग

ब्राजील में हजारों लोग 21 सितंबर को सभी 26 राज्यों और संघीय जिलों में सड़कों पर उतर आए. वे पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो और उनके सहयोगियों को दी जाने वाली संभावित माफी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी महीने 11 सितंबर को, बोलसोनारो को 2022 के चुनाव में हारने के बाद सत्ता में बने रहने की कोशिश करने के लिए 27 साल और 3 महीने की जेल की सजा सुनाई गई.

लूला ने कहा, ब्राजील के मामले में अमेरिकी दखल स्वीकार नहीं

बीते हफ्ते देश की संसद के निचले सदन द्वारा एक संवैधानिक संशोधन पास करने के बाद से प्रदर्शनों में तेजी आई है. इस संशोधन से किसी संवैधानिक पद के लिए चुने गए नेताओं को गिरफ्तार करना या उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू करना और मुश्किल हो जाएगा. यह संशोधन मतदान के लिए अब ऊपरी सदन में जाएगा.

इस संशोधन के बाद, 17 सितंबर को निचले सदन ने दक्षिणपंथी सांसदों के द्वारा समर्थित एक और विधेयक को तुरंत आगे बढ़ाने के लिए मतदान किया. इस विधेयक के कानून बनने की सूरत में बोलसोनारो, उनके करीबी सहयोगियों और जनवरी 2023 की घटनाओं में शामिल सैकड़ों समर्थकों को आम माफी दी जा सकती है. हालांकि, राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने कहा है कि अगर विधेयक मंजूरी के लिए उनके पास आता है तो वह इसे वीटो कर खारिज कर देंगे.

ब्राजील में संसद पर हमलाः कैसे हुई अमेरिका जैसी हिंसा?

बोलसोनारो लैटिन अमेरिका की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में चुनाव पलटने की कोशिश करने के दोषी ठहराए गए पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं. हालांकि, उन्होंने किसी भी गलत काम में शामिल होने से इनकार किया है.

"मॉनिटर ऑफ पॉलिटिकल डिबेट" के निदेशक पाब्लो ओर्तेलादो ने न्यूज एजेंसी एपी को बताया कि ब्राजील के दो सबसे बड़े शहरों- रियो दे जेनेरो और साओ पाउओ में प्रदर्शनकारियों की यह संख्या राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा की 2022 की चुनावी जीत के बाद से किसी वामपंथी प्रदर्शन के लिए सबसे अधिक थी.  (www.dw.com)


अन्य पोस्ट