अंतरराष्ट्रीय

संयुक्त राष्ट्र महासभा में करीब 60 वर्षों में पहली बार शामिल होंगे सीरिया के राष्ट्रपति, न्यूयार्क पहुंचे
22-Sep-2025 11:46 AM
संयुक्त राष्ट्र महासभा में करीब 60 वर्षों में पहली बार शामिल होंगे सीरिया के राष्ट्रपति, न्यूयार्क पहुंचे

दमिश्क (सीरिया), 22 सितंबर। सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के लिए रविवार को न्यूयॉर्क पहुंचे। वह लगभग छह दशकों में ऐसा करने वाले सीरिया के पहले राष्ट्रपति हैं।

सीरियाई राष्ट्राध्यक्ष ने 1967 में आखिरी बार संयुक्त राष्ट्र की महासभा में भाग लिया था। यह असद परिवार के पांच दशक लंबे शासन काल से पहले की बात है, जो दिसंबर में समाप्त हो गया था, जब तत्कालीन राष्ट्रपति बशर अल असद को अल-शरा के नेतृत्व में एक उग्र विद्रोही हमले में अपदस्थ कर दिया गया था।

असद शासन के पतन से लगभग 14 वर्षों से चल रहा गृहयुद्ध भी समाप्त हो गया।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपनी उपस्थिति के साथ-साथ अल-शरा अपनी यात्रा को दबाव बनाकर सीरिया पर लगे प्रतिबंधों में ढिलाई पाने के एक तरीके के रूप में भी उपयोग कर सकते है क्योंकि सीरिया युद्ध से क्षतिग्रस्त अपनी अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण का प्रयास कर रहा है।(एपी)


अन्य पोस्ट