अंतरराष्ट्रीय

सीपीईसी पाकिस्तान के लिए चीनी विशेषज्ञता से लाभ उठाने का आखिरी मौका: प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ
22-Sep-2025 10:12 AM
सीपीईसी पाकिस्तान के लिए चीनी विशेषज्ञता से लाभ उठाने का आखिरी मौका: प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 21 सितंबर। चीन को पाकिस्तान का ‘‘घनिष्ठ मित्र और भाई’’ बताते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि सीपीईसी इस्लामाबाद के लिए चीनी विशेषज्ञता और निवेश से लाभ उठाने का आखिरी मौका है। मीडिया में आई खबर से यह जानकारी मिली।

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने रविवार को अपनी खबर में बताया कि हाल ही में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए शरीफ ने आठ अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) 2.0 परियोजना के क्रियान्वयन में देरी पर मंत्रालयों और विभागों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हालांकि, ‘पाकिस्तान-चीन बी2बी’ सम्मेलन एक जबरदस्त सफलता थी, फिर भी हस्ताक्षरित समझौतों का संबंधित मंत्रालयों द्वारा सावधानीपूर्वक पालन किया जाना चाहिए, ताकि उन्हें बाध्यकारी संयुक्त उद्यम अनुबंधों में बदला जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि चीनी निवेश साकार हो।

शरीफ ने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही या अनुचित देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अतीत के विपरीत, किसी भी परियोजना में देरी नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि चीन सीपीईसी 2.0 कार्यक्रम शुरू करने पर सहमत हो गया है, जो कृषि, विशेष आर्थिक क्षेत्रों, खनन एवं खनिजों में निवेश और काराकोरम राजमार्ग के उन्नयन पर केंद्रित होगा। (भाषा)


अन्य पोस्ट