अंतरराष्ट्रीय
फ़लस्तीन को मान्यता देने वाले देशों पर इसराइल ने क्या कहा?
22-Sep-2025 8:46 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इसराइल ने ब्रिटेन के फ़लस्तीन को एक देश के तौर पर मान्यता देने वाले फ़ैसले को 'हमास के लिए इनाम' देना बताया है.
इसराइल के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि फ़लस्तीन को देश के तौर पर मान्यता देना "जिहादी हमास के लिए इनाम के अलावा कुछ नहीं है."
विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, "हमास के नेता ख़ुद खुले तौर पर मानते हैं कि यह मान्यता सीधे सात अक्तूबर के नरसंहार का नतीजा है."
ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को औपचारिक रूप से फ़लस्तीन को देश के तौर पर मान्यता दी है है.
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू पहले ही कह चुके हैं कि ऐसा क़दम "आतंकवाद को इनाम" देने जैसा है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


