अंतरराष्ट्रीय
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने रविवार को फ़लस्तीन को देश के तौर पर मान्यता देने की घोषणा कर दी है.
इससे पहले कनाडा पहला जी7 देश बन गया जिसने फ़लस्तीन को देश के तौर मान्यता दी. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी फ़लस्तीन को मान्यता दे दी है.
इसकी घोषणा करते हुए किएर स्टार्मर ने कहा, "आज, फ़लस्तीनियों और इसराइली लोगों के लिए शांति की उम्मीद और दो-देश समाधान को जीवित करने के लिए, यूनाइटेड किंगडम औपचारिक रूप से फ़लस्तीन को देश के तौर पर मान्यता देता है."
बीते जुलाई महीने में स्टार्मर ने कहा था कि अगर इसराइल ग़ज़ा में युद्धविराम, शांति समझौता और दो-राष्ट्र समाधान से जुड़ी शर्तों को नहीं मानता है तो सितंबर में ब्रिटेन अपना रुख़ बदल देगा.
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू पहले ही कह चुके हैं कि ऐसा क़दम "आतंकवाद को इनाम" देने जैसा है. (bbc.com/hindi)


