अंतरराष्ट्रीय
-जेसिका रॉन्स्ले
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि पोलैंड में आयोजित नेटो एयर डिफ़ेंस मिशन में ब्रिटिश लड़ाकू विमान भी शामिल हुए हैं. पोलैंड की हवाई सीमा में रूसी ड्रोन की घुसपैठ के बाद नेटो की यह प्रतिक्रिया आई है.
आरएएफ़ टाइफ़ून लड़ाकू विमानों को शुक्रवार रात पोलैंड के ऊपर तैनात किया गया था. यह मिशन सैन्य गठबंधन की ओर से पूर्वी सीमा को मज़बूत करने की पहल का हिस्सा है.
इस महीने नेटो देशों की हवाई सीमा का रूस की ओर से बार-बार उल्लंघनों के बाद तनाव बढ़ गया है.
बीते दिनों रोमानिया के ऊपर एक ड्रोन देखा गया और फिर पोलैंड में घुसपैठ के बाद एस्टोनिया की हवाई सीमा में रूसी लड़ाकू विमान घुसे.
रूस ने इन देशों की हवाई सीमा के उल्लंघनों से इनकार किया है या उन्हें कम महत्व दिया है.
पोलैंड की हवाई सीमा में 19 ड्रोन घुसपैठ की घटनाओं के बाद नेटो ने 10 सितंबर को इस मिशन की घोषणा की थी, जिसे 'ईस्टर्न सेंट्री' नाम दिया गया है. (bbc.com/hindi)


