अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर नोबेल पुरस्कार की बात की है. इस दौरान उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच मई महीने में हुए संघर्ष का भी ज़िक्र किया.
शनिवार रात (अमेरिकी समयानुसार) ट्रंप ने एक कार्यक्रम में कहा, "टैरिफ़ और ट्रेड की वजह से हम सात अलग-अलग युद्धों को रोकने में कामयाब रहे हैं... हमने भारत और पाकिस्तान, थाईलैंड और कंबोडिया के बीच युद्ध रोका."
"अर्मीनिया और अज़रबैजान कई सालों से लड़ रहे थे... भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को व्यापार के ज़रिए रोका. वे व्यापार करना चाहते थे."
ट्रंप ने आगे कहा, "भारत-पाकिस्तान, थाईलैंड-कंबोडिया, अर्मीनिया-अज़रबैजान, कोसोवो-सर्बिया, इसराइल-ईरान, मिस्र-इथियोपिया और रवांडा-कांगो, हमने इन सभी को रोका. इनमें से 60 फ़ीसदी देश व्यापार की वजह से रुके. जैसे कि हमने भारत से कहा कि अगर युद्ध होगा तो हम व्यापार नहीं करेंगे."
अमेरिकी राष्ट्रपति ने नोबेल पुरस्कार का ज़िक्र कर कहा, "इसके बाद मुझे कहा गया कि अगर आप रूस और यूक्रेन जंग को रोक देंगे तो आपको नोबेल प्राइज़ मिलना चाहिए. मैंने कहा, बाकी सात के बारे में क्या, जिन युद्धों को मैंने रोका है. मुझे हर एक के लिए नोबेल प्राइज़ मिलना चाहिए."
ट्रंप इससे पहले भी कई बार भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष रोकने का दावा कर चुके हैं. हालांकि, भारत ने हर बार उनके दावे को ख़ारिज किया है. (bbc.com/hindi)


