अंतरराष्ट्रीय

साइबर अटैक से यूरोपीय हवाई अड्डों पर उड़ानों में देरी, एयर इंडिया ने क्या कहा
21-Sep-2025 9:51 AM
साइबर अटैक से यूरोपीय हवाई अड्डों पर उड़ानों में देरी, एयर इंडिया ने क्या कहा

यूरोप के कुछ एयरपोर्ट साइबर अटैक का शिकार हुए हैं. इसके कारण इलेक्ट्रॉनिक चेक-इन और बैगेज सिस्टम प्रभावित हुआ है.

जिन एयरपोर्ट पर साइबर हमला हुआ उनमें हीथ्रो, ब्रसेल्स और बर्लिन हवाई अड्डे शामिल हैं.

हीथ्रो हवाई अड्डे ने संभावित देरी की चेतावनी दी है और बताया कि यह समस्या कॉलिन्स एयरोस्पेस द्वारा कई एयरलाइनों को दिए गए सॉफ्टवेयर से जुड़ी है.

कॉलिन्स एयरोस्पेस की पैरेंट कंपनी आरटीएक्स ने कहा है कि उसे 'चुनिंदा हवाई अड्डों' पर अपने सिस्टम में 'साइबर से जुड़ी गड़बड़ी' की जानकारी है और वह इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए काम कर रही है.

एयर इंडिया ने एडवाइज़री जारी करते हुए एक्स पर लिखा, "हीथ्रो एयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी पैसेंजर सिस्टम में आई गड़बड़ी से चेक-इन प्रक्रिया में देरी हो सकती है. हमारी टीम लंदन में यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए काम कर रही है."

"आज लंदन से उड़ान भरने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे एयरपोर्ट पहुंचने से पहले वेब चेक-इन पूरा कर लें, ताकि उनकी यात्रा आसान और बिना रुकावट के हो सके."

ब्रसेल्स एयरपोर्ट ने बताया कि शुक्रवार रात हुए साइबर हमले के कारण यात्रियों की चेक-इन और बोर्डिंग की प्रक्रिया मैन्युअल रूप से की जा रही है. वहीं, बर्लिन के ब्रैंडनबर्ग एयरपोर्ट ने भी असुविधा होने की बात कही है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट