अंतरराष्ट्रीय

फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने एस्टोनिया के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने पर रूस की निंदा की
20-Sep-2025 9:20 AM
फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने एस्टोनिया के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने पर रूस की निंदा की

फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एस्टोनिया के हवाई क्षेत्र में रूसी विमानों के घुसपैठ की निंदा की है. उन्होंने इसे 'उकसाने वाला' क़दम बताया है.

राष्ट्रपति मैक्रों ने एक्स पर लिखा, "मैं एस्टोनिया में रूसी विमानों के घुसपैठ की कड़ी निंदा करता हूं. यह रूस की लगातार उकसाने वाली और ग़ैर-ज़िम्मेदाराना कार्रवाइयों की एक और कड़ी है."

उन्होंने कहा, "मैं एस्टोनिया के प्रशासन को अपना पूरा समर्थन देता हूं. इन बार-बार होने वाले उल्लंघनों के जवाब में सुरक्षा का रुख़ अपनाया जाएगा."

एस्टोनिया के विदेश मंत्रालय के मुताबिक़, शुक्रवार को तीन रूसी मिग-31 लड़ाकू विमान बिना अनुमति के एस्टोनिया की हवाई सीमा में दाख़िल हुए और फ़िनलैंड की खाड़ी के ऊपर कुल 12 मिनट तक उड़ते रहे.

इसके जवाब में नेटो ने कार्रवाई की. नेटो ने बताया कि एस्टोनिया की हवाई सीमा का उल्लंघन करने वाले तीन रूसी लड़ाकू विमानों को इंटरसेप्ट किया गया.

एस्टोनिया ने इस घुसपैठ की निंदा करते हुए इसे दुस्साहसपूर्ण कार्रवाई कहा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट