अंतरराष्ट्रीय
-रिचर्ड इरविन-ब्राउन
यूक्रेन में स्थानीय मीडिया ने बताया कि रात भर आई तस्वीरों में कीएव में धमाके नज़र आए हैं और ये धमाके रूसी ड्रोन को गिराए जाने की वजह से हुए.
ऊपर दिखाई दे रही तस्वीर रॉयटर्स की है जिसमें शूलियाव्स्का मेट्रो स्टेशन और प्रेस ऑफ़ यूक्रेन प्रिंटवर्क्स के पास हुआ धमाका दिख रहा है. यह इलाक़ा शहर के पश्चिमी हिस्से में है.
बीबीसी के कीएव ब्यूरो में मौजूद सहयोगियों ने हमले को देखा और बताया कि उन्होंने कम से कम दो ड्रोन को आसमान से गिरते हुए देखा.
यूक्रेनी एयर फ़ोर्स ने दावा किया कि रूस ने रात भर में 86 ड्रोन से हमले किए जिनमें 50 से ज़्यादा शाहिद अटैक ड्रोन शामिल थे. इनमें से 71 को मार गिराया गया.
पूरे यूक्रेन में छह जगहों पर 15 हमले दर्ज किए गए.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने बताया कि निप्रो इलाक़े में दो लोग घायल हुए हैं. (bbc.com/hindi)


