अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान और सऊदी अरब ने किया एक समझौता, एक पर हमला हुआ तो दोनों पर माना जाएगा
18-Sep-2025 8:38 AM
पाकिस्तान और सऊदी अरब ने किया एक समझौता, एक पर हमला हुआ तो दोनों पर माना जाएगा

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने बुधवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते का नाम "स्ट्रैटेजिक म्यूचुअल डिफ़ेंस एग्रीमेंट" रखा गया है.

इस समझौते के तहत अगर इन दोनों देशों में से किसी भी देश पर हमला होता है, तो उसे दोनों देशों पर हमला माना जाएगा.

दोनों देशों के बीच यह समझौता प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की सऊदी अरब यात्रा के दौरान हुआ.

सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने रियाद के अल-यमामा पैलेस में शहबाज़ शरीफ़ का स्वागत किया.

दोनों नेताओं की मुलाक़ात के दौरान देशों के रिश्तों को और मज़बूत बनाने पर चर्चा हुई.

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इसहाक़ डार ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "दोनों देशों के बीच लगभग 80 साल पुराने रिश्ते हैं, जो भाईचारे, इस्लामी एकजुटता और रणनीतिक सहयोग पर आधारित हैं.

विदेश मंत्री के मुताबिक़, समझौते का मक़सद रक्षा सहयोग को बढ़ाना और क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट