अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी वित्त मंत्री बोले- टिकटॉक को लेकर अमेरिका और चीन के बीच डील का फ़्रेमवर्क तैयार
16-Sep-2025 8:47 AM
अमेरिकी वित्त मंत्री बोले- टिकटॉक को लेकर अमेरिका और चीन के बीच डील का फ़्रेमवर्क तैयार

अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा है कि अमेरिका और चीन के बीच टिकटॉक के अमेरिकी ऑपरेशन की ओनरशिप को लेकर डील का "फ़्रेमवर्क" तैयार हो गया है.

स्कॉट बेसेंट ने बताया कि मैड्रिड में हुई व्यापार वार्ता में यह फ़्रेमवर्क तय हुआ. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शुक्रवार को इस समझौते को "अंतिम रूप" देंगे.

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा कि मैड्रिड की वार्ता "काफी अच्छी" रही और "एक ऐसी कंपनी पर समझौता हुआ जिसे हमारे देश के युवा बचाना चाहते थे".

बता दें कि टिकटॉक की चीनी कंपनी के लिए अमेरिका में अपने ऑपरेशन के लिए खरीदार ढूंढने की डेडलाइन नज़दीक है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट