अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका ने वेनेज़ुएला की कथित ड्रग बोट पर किया हमला, तीन की मौत
16-Sep-2025 8:44 AM
अमेरिका ने वेनेज़ुएला की कथित ड्रग बोट पर किया हमला, तीन की मौत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका की सेना ने अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में वेनेज़ुएला की एक कथित ड्रग बोट को नष्ट कर दिया है. ट्रंप के मुताबिक़, यह नाव अमेरिका की ओर बढ़ रही थी.

सोमवार को जारी बयान में ट्रंप ने कहा कि सेना के हमले में तीन लोगों की मौत हुई. उन्होंने दावा किया कि यह कार्रवाई "हिंसक ड्रग तस्करी गिरोह" के ख़िलाफ़ की गई, हालांकि उन्होंने कोई सबूत पेश नहीं किया कि नाव पर वाकई ड्रग्स थे.

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लगभग 30 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक नाव को पानी में विस्फ़ोट होते और आग की लपटों में घिरते दिखाया गया.

इससे कुछ समय पहले वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलास मादुरो ने कहा था कि उनका देश अमेरिका की "आक्रामकता" का जवाब देगा. उन्होंने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो को "मौत और जंग का स्वामी" बताया.

दोनों देशों के बीच तनाव उस समय बढ़ा जब अमेरिका ने नशीली दवाओं की तस्करी रोकने के अभियान के तहत दक्षिणी कैरिबियाई क्षेत्र में युद्धपोत तैनात किए. इन अभियानों के तहत हुए एक हमले में 11 लोग मारे गए थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट