अंतरराष्ट्रीय
-यांग तियान
हमास के कब्जे में मौजूद इसराइली बंधकों के परिजनों ने कहा है कि प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ही बंधकों की वापसी और शांति समझौते में सबसे बड़ी बाधा हैं.
होस्टेजेज़ और मिसिंग फ़ैमिलीज़ फ़ोरम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पिछले हफ़्ते क़तर की राजधानी दोहा में इसराइल का हमला दिखाता है कि “जब भी कोई समझौता होता दिखता है, तभी नेतन्याहू उसे बिगाड़ देते हैं.”
मंगलवार को इसराइल ने क़तर की राजधानी दोहा में एक घर में मीटिंग कर रहे हमास के वरिष्ठ नेताओं पर हमला किया था. फ़लस्तीनी हथियारबंद संगठन हमास ने कहा कि इस हमले में उसके पांच सदस्य और क़तर के एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हुई.
हालांकि शनिवार को इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि क़तर में हमास नेताओं को खत्म करना "बंधकों की रिहाई और युद्ध खत्म करने की प्रमुख अड़चन को दूर कर देगा."
ग़ज़ा में 7 अक्तूबर 2023 को हुए हमास के इसराइल पर हुए हमलों में क़रीब 1,200 लोगों की मौत हुई थी और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था. इनमें से कई बंधक अब भी हमास के क़ब्जे में हैं. (bbc.com/hindi)


