अंतरराष्ट्रीय
नेपाल के राष्ट्रपति ने अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की सिफारिश पर वरिष्ठ अधिवक्ता सबिता भंडारी को देश का नया अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया है.
बीबीसी नेपाली के मुताबिक़ वो नेपाल के इतिहास में पहली महिला अटॉर्नी जनरल बन गई है. अटॉर्नी जनरल भंडारी प्रधानमंत्री की कानूनी सलाहकार के रूप में काम करेंगी.
इस बीच नेपाल पुलिस की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीआईबी) ने आम जनता को चेतावनी दी है कि वे पिछले सप्ताह के विरोध प्रदर्शन, तोड़फोड़ और आगजनी के दौरान चोरी और लूटी गई मूल्यवान वस्तुओं की खरीद या बिक्री न करें.
बीबीसी नेपाली के मुताबिक़ सीआईबी ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति ऐसी चीजें खरीदते, बेचते पाया गया या उसके पास ऐसी कोई भी चीज मिली तो उसके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सीआईबी ने जनता से यह भी आग्रह किया है कि यदि उन्हें कोई चोरी या लूटा हुआ ऐतिहासिक दस्तावेज, हथियार या अन्य महत्वपूर्ण सामान मिले या उनके बारे में कोई जानकारी हो तो वे निकटतम सुरक्षा एजेंसी को इसकी सूचना दें. (bbc.com/hindi)


