अंतरराष्ट्रीय
NAZMUL HUDA
बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी की छात्र इकाई इस्लामी छात्र शिबिर (आईसीएस) ने शनिवार को जहांगीरनगर यूनिवर्सिटी (जेयू) के केंद्रीय छात्र संघ चुनाव में जीत हासिल की. एक हफ़्ते के अंदर आईसीएस के लिए यह दूसरी जीत है.
इससे पहले आईसीएस ने ढाका यूनिवर्सिटी में भी जीत हासिल की थी.
आधिकारिक घोषणा के मुताबिक़, आईसीएस ने जेयू सेंट्रल स्टूडेंट्स यूनियन (जेयूसीएसयू) की 25 में से 20 सीटें जीतीं. इस संगठन पर लगभग 35 सालों तक प्रतिबंध लगा हुआ था.
पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया की पार्टी बीएनपी की छात्र इकाई जेसीडी कोई भी सीट नहीं जीत सकी. यह वही संगठन है, जिसे शेख़ हसीना की अवामी लीग की ग़ैर-मौजूदगी में मुख्य छात्र संगठन माना जा रहा था.
पिछले साल जिस आंदोलन के दबाव में शेख़ हसीना की सरकार गिरी, उसकी अगुवाई करने वाले स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन (एसएडी) पैनल को केवल दो सीटें ही मिलीं.
प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने पिछले साल अवामी लीग की छात्र इकाई बांग्लादेश छात्र लीग (बीसीएल) को "आतंकी संगठन" क़रार दिया था.
इसके बाद इस संगठन को चुनाव के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था. (bbc.com/hindi)


