अंतरराष्ट्रीय

नेपाल में राजनीतिक दलों की संसद बहाल करने की मांग
14-Sep-2025 8:47 AM
नेपाल में राजनीतिक दलों की संसद बहाल करने की मांग

-फणींद्र दहाल काठमांडू से और जारोस्लाव लुकीव 

नेपाल की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल से संसद को बहाल करने की मांग की है.

देश में भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हिंंसा और ओली सरकार के पतन के बाद इसे भंग कर दिया गया था.

नेपाली कांग्रेस, सीपीएन-यूएमएल और माओवादी सेंटर समेत देश के आठ राजनीतिक दलों ने कहा है कि राष्ट्रपति का कदम असंवैधानिक है.

पौडेल ने शुक्रवार को नव-नियुक्त अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की सिफ़ारिश पर संसद भंग कर दी थी. यह प्रदर्शनकारियों के आंदोलन की प्रमुख मांगों में से एक थी.

इस सप्ताह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध से शुरू हुए व्यापक प्रदर्शनों में पुलिस के साथ झड़पों के दौरान 50 से अधिक लोग मारे गए.

कार्की की नियुक्ति प्रदर्शनकारी नेताओं के साथ हुए एक समझौते के बाद की गई. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट