अंतरराष्ट्रीय
रूस के कमचटका में 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी
13-Sep-2025 10:46 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रूस के कमचटका क्षेत्र के पूर्वी तट के पास शनिवार को 7.1 तीव्रता का भूकंप आया. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने जर्मन रिसर्च सेंटर फ़ॉर जियोसाइंसेस (जीएफ़ज़ेड) के हवाले से यह जानकारी दी है.
जीएफ़ज़ेड ने बताया कि भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी.
वहीं अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप की तीव्रता 7.4 और गहराई 39.5 किलोमीटर बताई है.
इस भूकंप के बाद पैसिफ़िक सुनामी वॉर्निंग सिस्टम ने संभावित सुनामी का ख़तरा जताया है.
पिछले महीने के आख़िर में कमचटका के पास 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था. जिसके बाद इस इलाक़े में कई जगहों पर सुनामी की लहरें उठी थीं.
इस भूकंप का असर जापान तक पहुंचा था. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे