अंतरराष्ट्रीय

संयुक्त राष्ट्र महासभा में शुक्रवार को टू स्टेट सॉल्यूशन पर मतदान हुआ. भारत ने इस प्रस्ताव के समर्थन में वोट दिया.
‘न्यूयॉर्क घोषणा’ नामक प्रस्ताव के पक्ष में 142 देशों ने मतदान किया, 10 देशों ने विरोध किया और 12 देशों ने मतदान से दूरी बनाई.
घोषणा में इसराइल और फ़लस्तीन के बीच स्थायी समाधान की दिशा में काम करने के लिए समयबद्ध और ठोस कदम उठाने की मांग की गई है.
भारत ने पहले भी संयुक्त राष्ट्र और द्विपक्षीय मंचों पर स्पष्ट किया है कि वह टू स्टेट सॉल्यूशन का समर्थन करता है.
विदेश मंत्रालय के कई बार कह चुका है, “भारत हमेशा से फ़लस्तीन के लोगों के लिए एक संप्रभु, स्वतंत्र देश फ़लस्तीन की स्थापना के लिए सीधी बातचीत करने की वकालत करता रहा है. एक ऐसा देश बने जिसकी अपनी सीमा हो और फ़लस्तीनी वहां सुरक्षित रह सके. जो इसराइल के साथ भी शांति के साथ रहे.” (bbc.com/hindi)