अंतरराष्ट्रीय

नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने देश में आम चुनाव कराने को लेकर तारीख़ की घोषणा की है.
जारी बयान के मुताबिक़, 5 मार्च 2026 को नेपाल में आम चुनाव कराए जाएंगे.
पौडेल की प्रेस सलाहकार किरण पोखरेल ने बीबीसी न्यूज़ नेपाली को बताया कि राष्ट्रपति ने नवनियुक्त प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की सिफ़ारिश पर चुनाव की तारीख़ की घोषणा की.
कार्की के नेतृत्व वाली सरकार को छह महीने के भीतर चुनाव कराने होंगे.
इससे पहले शुक्रवार रात नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रहीं सुशीला कार्की नेपाल की पहली अंतरिम महिला प्रधानमंत्री बनी थीं.
सुशीला कार्की को राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
नेपाल में इस हफ़्ते हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए. इस प्रदर्शन को 'जेन-ज़ी' का प्रदर्शन बताया गया.
इस विरोध प्रदर्शन में न केवल राजधानी काठमांडू की ज़्यादातर ऐतिहासिक और आधुनिक इमारतों को आग लगा दी गई बल्कि इसके कारण प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को अपना पद भी छोड़ना पड़ा. (bbc.com/hindi)