अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के हाई-प्रोफ़ाइल कंज़र्वेटिव कार्यकर्ता और मीडिया हस्ती चार्ली कर्क की हत्या के बाद पहली बार उनकी पत्नी एरिका कर्क ने सार्वजनिक टिप्पणी की है.
उन्होंने अपने बयान की शुरुआत में सबसे पहले पुलिस और आपातकर्मी का धन्यवाद किया, जिन्होंने गोली लगने के बाद उनकी (चार्ली कर्क) जान बचाने की कोशिश की.
इसके बाद उन्होंने कर्क की टीम, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी आभार जताया.
उन्होंने सीधे ट्रंप को संबोधित करते हुए कहा, "आपने उन्हें जिस तरह समर्थन दिया, उसी तरह उन्होंने भी आपको समर्थन दिया."
एरिका कर्क ने वादा किया कि चार्ली कर्क का संदेश जारी रहेगा, उनका कैंपस टूर भी चलता रहेगा और उनका पॉडकास्ट भी जारी रहेगा.
चार्ली की हत्या करने वाले के बारे में उन्होंने कहा, "तुम्हें अंदाज़ा भी नहीं कि तुमने इस पत्नी के अंदर कैसी आग जलाई है. इस विधवा की पुकार पूरी दुनिया में युद्धघोष की तरह गूंजेगी."
आख़िर में पत्नी एरिका ने चार्ली से वादा किया कि वह उनकी विरासत को कभी ख़त्म नहीं होने देंगी.
उन्होंने कहा, "इस अराजकता, शक और अनिश्चितताओं से भरी दुनिया में मेरे पति की आवाज़ हमेशा बनी रहेगी."
चार्ली कर्क की हत्या के संदिग्ध को पकड़ लिया गया गया है.
बुधवार को यूटा के एक कॉलेज में कर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
31 साल के कर्क देश भर के कॉलेज कैंपसों में ओपन-एयर डिबेट्स आयोजित करने के लिए जाने जाते थे.
कर्क राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भरोसेमंद सहयोगी भी थे. (bbc.com/hindi)