अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में 'वॉशिंग मशीन को लेकर' भारतीय मूल के एक मोटेल मैनेजर की हत्या
12-Sep-2025 10:36 AM
अमेरिका में 'वॉशिंग मशीन को लेकर' भारतीय मूल के एक मोटेल मैनेजर की हत्या

अमेरिका के टेक्सस में 50 साल के भारतीय मूल के एक मोटेल मैनेजर की हत्या कर दी गई. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, उनकी हत्या पत्नी और बेटे के सामने की गई है.

भारतीय अधिकारियों ने मैनेजर का नाम चंद्र नागमल्लैया बताया है.

एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि यह वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद के बाद हुई.

संदिग्ध मोटेल मैनेजर का सहकर्मी है और उसके आपराधिक रिकॉर्ड भी है. फ़िलहाल उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है और उस पर हत्या का आरोप लगाया गया है.

यह घटना बुधवार सुबह डलास के डाउनटाउन सुइट्स मोटेल में हुई.

इस पर ह्युस्टन में मौजूद भारतीय वाणिज्य दूतावास ने नागमल्लैया की "दुखद" मौत पर शोक जताया और कहा कि उनकी "निर्ममता से" कार्यस्थल पर हत्या कर दी गई.

वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर लिखा, "हम परिवार के संपर्क में हैं और हर संभव मदद कर रहे हैं. आरोपी डलास पुलिस की गिरफ़्त में है. हम इस मामले पर क़रीबी नज़र रख रहे हैं." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट