अंतरराष्ट्रीय

नेपाल: राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने सभी दलों और नागरिकों से की यह अपील
12-Sep-2025 9:34 AM
नेपाल: राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने सभी दलों और नागरिकों से की यह अपील

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने गुरुवार को एक संदेश जारी कर देश के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

राष्ट्रपति पौडेल ने संदेश में कहा, "नेपाल के भाइयों और बहनों, मैं देश को वर्तमान कठिन परिस्थिति से बाहर निकालने का रास्ता खोज रहा हूं. मैं संवैधानिक ढांचे के भीतर रहकर लोकतंत्र की रक्षा करने और देश में शांति और क़ानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं."

उन्होंने कहा, "मैं सभी दलों से अपील करता हूं कि वे भरोसा रखें कि आंदोलनकारी नागरिकों की मांगों को पूरा करने के लिए जल्द से जल्द समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है. देश में शांति और क़ानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें."

नेपाल की सरकार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया था, जिसके बाद 'जेन ज़ी' सड़कों पर उतर आए थे.

सोमवार और मंगलवार को हुए हिंसक प्रदर्शन में देश की प्रमुख सरकारी इमारतों को आग के हवाले कर दिया गया था. विरोध को देखते हुए केपी ओली ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट