अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने अमेरिका में ब्रिटिश राजदूत पीटर मैनडेल्सन को बर्ख़ास्त कर दिया है.
ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, "पीटर मैनडेल्सन की ओर से किए गए ईमेल्स से जो अतिरिक्त जानकारी मिली है, उसे देखते हुए प्रधानमंत्री ने विदेश सचिव से उन्हें राजदूत पद से हटाने के लिए कहा है."
"इन ईमेल्स से पता चलता है कि जेफ़री एपस्टीन के साथ पीटर मैनडेल्सन के रिश्ते की गहराई और इसका दायरा उनकी नियुक्ति के समय दी गई जानकारी से कहीं अलग है."
बयान में कहा गया, "ख़ासतौर पर पीटर मैनडेल्सन का यह सुझाव कि जेफ़री एपस्टीन की पहली सज़ा ग़लत थी और उसे चुनौती दी जानी चाहिए, एक नई जानकारी है. एपस्टीन के अपराधों की शिकार महिलाओं को ध्यान में रखते हुए पीटर को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है."
दरअसल अमेरिकी जनप्रतिनिधियों ने एपस्टीन से जुड़े कई दस्तावेज जारी किए जिससे ब्रिटिश राजदूत की से भेजे गए कई ईमेल का पता चला.
वॉशिंगटन स्थित ब्रिटिश दूतावास में मिशन के डिप्टी हेड जेम्स रॉस्को को अमेरिका में अंतरिम राजदूत नियुक्त कर दिया गया है.
मैंडलसन ने अमेरिका-ब्रिटेन के बीच कूटनीति के कठिन दौर में स्टार्मर और डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक अहम कड़ी का काम किया था.
एपस्टीन अमेरिकी फाइनेंसर थे और उनकी कंपनी का नाम जे एपस्टीन एंड कॉरपोरेशन था. जेफ़री एपस्टीन पर यौन शोषण के आरोप थे. साल 2019 में जेफ़री एपस्टीन की जेल में मौत हो गई थी. (bbc.com/hindi)