अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने चार्ली कर्क को 'प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ फ़्रीडम' देने की घोषणा की
12-Sep-2025 9:30 AM
ट्रंप ने चार्ली कर्क को 'प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ फ़्रीडम' देने की घोषणा की

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह चार्ली कर्क को मरणोपरांत 'प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ फ़्रीडम' से सम्मानित करेंगे. ट्रंप ने यह घोषणा 9/11 की बरसी पर आयोजित समारोह के दौरान की.

उन्होंने कहा कि समारोह की तारीख़ अभी तय नहीं हुई है, लेकिन उन्हें इसमें कोई शक नहीं है कि वहां "बहुत बड़ी भीड़" मौजूद होगी.

ट्रंप ने शुरुआत में कहा कि "कर्क की जघन्य हत्या से" अमेरिकी जनता ने "डर और दुख" का अनुभव किया होगा. ट्रंप ने उन्हें अपनी पीढ़ी का "महान शख़्स" और स्वतंत्रता का "चैंपियन" बताया.

ट्रंप ने आगे कहा, "हम उन्हें बहुत याद कर रहे हैं. मुझे इसमें कोई शक नहीं कि चार्ली की आवाज़ और वह साहस जिसे उन्होंने अनगिनत लोगों, ख़ासकर युवाओं के दिलों में भरा, हमेशा ज़िंदा रहेगा."

इसके बाद ट्रंप ने घोषणा की कि कर्क को मरणोपरांत 'प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ फ़्रीडम' दिया जाएगा.

बुधवार को यूटा में एक कार्यक्रम के दौरान कंज़र्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली कर्क की गोली लगने से मौत हुई. कर्क, राष्ट्रपति ट्रंप के क़रीबी साथी माने जाते थे.

वह अमेरिका के अलग-अलग जगहों में डिबेट कार्यक्रम आयोजित करने के लिए जाने जाते थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट