अंतरराष्ट्रीय

इस देश के पूर्व राष्ट्रपति को 27 साल से ज़्यादा की सज़ा सुनाई गई
12-Sep-2025 8:46 AM
इस देश के पूर्व राष्ट्रपति को 27 साल से ज़्यादा की सज़ा सुनाई गई

ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति जाएर बोलसोनारो को सैन्य तख़्तापलट की साज़िश रचने का दोषी पाए जाने के बाद 27 साल और तीन महीने की जेल की सज़ा सुनाई गई है.

पांच सुप्रीम कोर्ट जजों के पैनल ने उन्हें दोषी ठहराने के कुछ घंटों बाद ही यह सज़ा सुनाई है.

कोर्ट ने कहा कि बोल्सोनारो ने 2022 के चुनाव में वामपंथी प्रतिद्वंद्वी लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा से हारने के बाद सत्ता में बने रहने के लिए साज़िश का नेतृत्व किया.

पांच में से चार जजों ने उन्हें दोषी ठहराया, जबकि एक ने बरी करने के पक्ष में वोट दिया.

बोल्सोनारो के वकीलों ने सज़ा को 'बेहद ज़्यादा' बताया है और कहा है कि वे इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करेंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट