अंतरराष्ट्रीय

डेनवर (अमेरिका), 11 सितंबर। अमेरिका के डेनवर शहर में एक हाई स्कूल में एक छात्र ने अपने दो सहपाठियों को गोली मार दी और फिर खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गयी। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह घटना कोलोराडो के एवरग्रीन हाई स्कूल में हुई, जो डेनवर से लगभग 30 मील पश्चिम में रॉकी माउंटेन की तलहटी में स्थित है। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गोलीबारी की सूचना मिली।
जेफरसन काउंटी शेरिफ कार्यालय की प्रवक्ता जैकी केली ने बताया कि गोलियां स्कूल इमारत के अंदर और बाहर दोनों जगह चलीं और पुलिस ने पांच मिनट के भीतर मौके पर पहुंचकर हमलावर को ढूंढ लिया।
केली ने कहा कि आसपास के इलाकों से 100 से अधिक पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसी काउंटी के कोलंबाइन हाई स्कूल में 1999 में गोलीबारी की एक घटना में 14 लोगों की मौत हो गई थी।
सेंट एंथनी हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन कुलिनन ने बताया कि किशोरों को पहले गंभीर हालत में लाया गया। अभी उनकी उम्र का पता नहीं चल पाया है।
डॉ. ब्रायन ब्लैकवुड ने बताया कि घायलों में से एक किशोर की हालत शाम तक स्थिर हो गई थी और उसे जान का खतरा नहीं है। स्कूल में 900 से अधिक छात्र पढ़ते हैं और यह जंगल से घिरा हुआ है।
स्थानीय निवासी डॉन साइगन ने बताया कि 18 छात्रों ने उनके घर में शरण ली। (एपी)