अंतरराष्ट्रीय

इसराइल ने अब यमन में हूतियों के ठिकानों पर किए हमले
11-Sep-2025 8:46 AM
इसराइल ने अब यमन में हूतियों के ठिकानों पर किए हमले

इसराइली सेना ने कहा है कि उसने यमन में हमले किए हैं. वहीं, यमन के सशस्त्र बल ने एक बयान में कहा है कि देश के एयर डिफ़ेंस ने सतह से हवा में मार करने वाली कई मिसाइलें दागीं और इसराइली हमले को रोका.

एक्स पर एक पोस्ट में आईडीएफ़ ने कहा है कि उनकी वायुसेना यमन के सना और अल-जॉफ़ इलाक़े में 'सैन्य अड्डों' पर हमले किए हैं, जहां हूती सदस्यों के होने की जानकारी मिली थी.

आईडीएफ़ ने कहा है कि उसने हूती के मिलिट्री प्रोपेगेंडा डिपार्टमेंट के मुख्यालय को भी निशाना बनाया है और साथ में एक फ़्यूल स्टोरेज साइट पर भी हमला किया है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी और रॉयटर्स ने कहा है कि हमलों में कई लोगों की मौत हुई है.

एक दिन पहले ही इसराइल ने क़तर की राजधानी दोहा में हमास के नेताओं को निशाना बनाते हुए हमला किया था.

अक्तूबर 2023 से शुरू हुई ग़ज़ा जंग के दौरान हूती कई बार इसराइल पर मिसाइलें दाग चुके हैं. साथ ही लाल सागर और अदन की खाड़ी में हूतियों ने कई कमर्शियल जहाज़ों पर हमले किए.

उनका कहना है कि वह ग़ज़ा में फ़लस्तीनियों के पक्ष में एकजुटता के लिए इसराइल को निशाना बना रहे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट