अंतरराष्ट्रीय
कंज़र्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली कर्क की मौत पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक वीडियो संदेश जारी कर इसे अमेरिका के लिए बुरा समय बताया है.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किए वीडियो में ट्रंप ने कहा कि वह 'चार्ली कर्क की जघन्य हत्या से दुख और गुस्से से भरे हुए हैं'.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "चार्ली ने लाखों लोगों को प्रेरित किया और आज रात जिन्हें भी वह जानते थे और जो उनसे प्यार करते थे, वे सभी सदमे और डर में हैं. चार्ली एक सच्चे देशभक्त थे, जिन्होंने अपनी ज़िंदगी खुली बहस और अपने देश अमेरिका के लिए समर्पित की."
उन्होंने कहा, "वह सच और आज़ादी के प्रतीक थे. युवाओं के बीच इतनी इज़्ज़त किसी को नहीं मिली जितनी चार्ली को मिली."
ट्रंप ने कहा, "हमें इस बात से सुकून मिलता है कि अब वह भगवान के साथ स्वर्ग में शांति से हैं."
साथ ही ट्रंप ने 'राजनीतिक हिंसा' पर नकेल कसने की भी बात कही है.
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार 'इस घटना और दूसरी राजनीतिक हिंसा में शामिल हर व्यक्ति को ढूंढ निकालेगी'. (bbc.com/hindi)


