अंतरराष्ट्रीय
-पीटर हॉस्किन्स
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ से अपील की है कि वह चीन और भारत पर 100 फ़ीसदी तक टैरिफ़ लगाए.
ट्रंप और यूरोपीय संघ की इस बातचीत से परिचित एक सूत्र ने बीबीसी को यह जानकारी दी है.
ट्रंप ने यह अपील रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए मजबूर करने के उनके प्रयासों के तहत की है.
रूस पर आर्थिक दबाव बढ़ाने के विकल्पों पर मंगलवार को अमेरिका और यूरोपीय संघ के अधिकारियों के बीच हुई बातचीत के दौरान ट्रंप ने यह मांग रखी. फ़ाइनेंशियल टाइम्स ने सबसे पहले इसे रिपोर्ट किया था.
यह प्रस्ताव ऐसे समय पर आया है जब ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौता कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. दूसरी ओर रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज़ कर दिए हैं.
ट्रंप के इस प्रस्ताव से पहले अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा था कि अमेरिका आर्थिक दबाव बढ़ाने के लिए तैयार है, लेकिन उसे मज़बूत यूरोपीय समर्थन की ज़रूरत है.
ट्रंप ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि वह इस हफ़्ते या अगले हफ़्ते की शुरुआत में पुतिन से फ़ोन पर बात करने की योजना बना रहे हैं.
उन्होंने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट कर यह भी कहा कि भारत और अमेरिका, व्यापारिक रुकावटों को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं और आने वाले हफ़्तों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की वह योजना बना रहे हैं.
इस पोस्ट के जवाब में, पीएम मोदी ने कहा, "भारत और अमेरिका गहरे दोस्त और स्वाभाविक साझेदार हैं. मुझे भरोसा है कि व्यापार को लेकर हमारी बातचीत भारत-अमेरिका के बीच साझेदारी की अपार संभावनाओं को आगे ले जाने के लिए रास्ता दिखाएगी." (bbc.com/hindi)


