अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी रक्षा विभाग के पूर्व अधिकारी जिम टाउनसेंड का कहना है कि पोलैंड के हवाई क्षेत्र में रूसी ड्रोन्स की घुसपैठ को ग़लती मानना मुश्किल है.
बीबीसी न्यूज़डे से बातचीत में उन्होंने कहा, "एक ड्रोन ग़लती है, कई ड्रोन ग़लती नहीं हैं. हमें पोलैंड को यह समझने के लिए और समय देना होगा कि वे क्या खोज रहे हैं और उनकी क्या राय है."
टाउनसेंड ने कहा, "लेकिन यह एक परीक्षा से भी कहीं ज़्यादा है. यह एक ऐसी परीक्षा है जिसका जवाब नेटो को देना होगा."
टाउनसेंड का कहना है कि यह अच्छी ख़बर है कि स्थिति पोलैंड और नेटो के पूरी तरह से नियंत्रण में है.
उन्होंने कहा, "उन्हें पोलैंड के रडार ने पकड़ लिया है और नेटो ने तुरंत कार्रवाई शुरू की है. अब नेटो के राजनीतिक पक्ष को यह सुनिश्चित करना है कि उसकी प्रतिक्रिया उचित हो."
इससे पहले पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने बताया था कि "पोलैंड की हवाई सीमा का कई बार उल्लघंन होने" के बाद सैन्य अभियान चलाया जा रहा है.
पोलैंड की सेना ने बताया कि उसने ड्रोन जैसे दिखने वाले 'औज़ारों' को मार गिराया है और इनका पता लगाने के लिए अभियान जारी है. (bbc.com/hindi)


