अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में हिरासत में लिए श्रमिकों को वापस लाने के लिए रवाना हुआ दक्षिण कोरियाई विमान
10-Sep-2025 9:53 AM
अमेरिका में हिरासत में लिए श्रमिकों को वापस लाने के लिए रवाना हुआ दक्षिण कोरियाई विमान

सियोल, 10 सितंबर। दक्षिण कोरिया का एक चार्टर विमान बुधवार को अमेरिका के लिए रवाना हुआ, ताकि जॉर्जिया राज्य में आव्रजन कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए कोरियाई श्रमिकों को वापस लाया जा सके।

सवाना में ह्युंडई के विशाल ऑटो संयंत्र में निर्माणाधीन बैटरी फैक्टरी पर चार सितंबर को हुई छापेमारी के दौरान कुल 475 श्रमिकों को हिरासत में लिया गया था, जिनमें 300 से अधिक दक्षिण कोरियाई थे। अमेरिकी अधिकारियों द्वारा जारी एक वीडियो में कुछ श्रमिकों को हाथों, टखनों और कमर में जंजीरों से जकड़ा हुआ दिखाया गया।

बाद में दक्षिण कोरियाई सरकार ने कहा कि उसने अमेरिका के साथ श्रमिकों की रिहाई के लिए समझौता कर लिया है।

दक्षिण कोरिया के टीवी फुटेज में बुधवार सुबह इंचियोन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरते चार्टर विमान को दिखाया गया। मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक यह विमान बृहस्पतिवार दोपहर को हिरासत में लिए गए श्रमिकों के साथ दक्षिण कोरिया लौटेगा।

अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी एजेंसी की कार्यस्थल पर यह छापेमारी अब तक की सबसे बड़ी थी, जिसे उसके बड़े पैमाने पर निर्वासन अभियान का हिस्सा माना जा रहा है। उसने यह कार्रवाई जॉर्जिया में की, जहां कई बड़ी दक्षिण कोरियाई कंपनियां पहले से काम कर रही हैं और भविष्य में निवेश की योजना बना रही हैं। (एपी)


अन्य पोस्ट