अंतरराष्ट्रीय
ट्रंप बोले, जारी रहेगी भारत-अमेरिका के बीच बातचीत, 'अच्छे दोस्त पीएम मोदी से करूंगा बात'
10-Sep-2025 8:54 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते के लिए आने वाले हफ़्तों में उनके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत होगी.
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, "मैं यह बताते हुए ख़ुश हूं कि भारत और अमेरिका, व्यापारिक रुकावटों को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं."
उन्होंने कहा, "आने वाले हफ़्तों में मैं अपने बहुत अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के लिए उत्सुक हूं. मुझे पूरा यक़ीन है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए एक सफल नतीजे तक पहुंचने में कोई मुश्किल नहीं होगी."
भारत और अमेरिका के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी व्यापार समझौता नहीं हो पाया है. अगस्त महीने की शुरुआत में ट्रंप ने भारत पर कुल 50 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाया था, जो कि मौजूदा वक्त पर लागू है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


