अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने क़तर में हमास के नेताओं पर हुए इसराइली हमले पर कहा- 'मैं बहुत ख़ुश नहीं हूं'
10-Sep-2025 8:53 AM
ट्रंप ने क़तर में हमास के नेताओं पर हुए इसराइली हमले पर कहा- 'मैं बहुत ख़ुश नहीं हूं'

क़तर की राजधानी दोहा में हमास के नेताओं पर हुए इसराइली हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह इससे 'बहुत ख़ुश नहीं हैं'.

मंगलवार को जब एक पत्रकार ने उनसे दोहा में इसराइली हमले के बारे में सवाल पूछा, तो ट्रंप ने कहा, "मैं इससे बहुत ख़ुश नहीं हूं. यह अच्छी स्थिति नहीं है, लेकिन मैं इतना ज़रूर कहूंगा कि हम बंधकों को छुड़ाना चाहते हैं."

उन्होंने कहा, "जिस तरह से यह सब हुआ, उससे हम ख़ुश नहीं हैं."

एक और सवाल पर ट्रंप ने कहा, "मुझे किसी भी चीज़ पर हैरानी नहीं होती, ख़ासतौर पर जब बात मध्य-पूर्व की हो." उन्होंने कहा कि वह इस मसले पर गुरुवार को पूरा बयान जारी करेंगे.

इससे पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा था, "अमेरिकी सेना ने ट्रंप प्रशासन को बताया था कि इसराइल हमास के नेताओं पर हमला कर रहा है."

उन्होंने बताया, "हमले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने इसराइल के प्रधानमंत्री और क़तर के अमीर और प्रधानमंत्री से बात की. इस फ़ोन कॉल के दौरान विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ भी मौजूद रहे." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट