अंतरराष्ट्रीय

पोलैंड की सेना बोली- 'हवाई सीमा का उल्लंघन करने वाले रूसी ड्रोन को मार गिराया गया'
10-Sep-2025 8:51 AM
पोलैंड की सेना बोली- 'हवाई सीमा का उल्लंघन करने वाले रूसी ड्रोन को मार गिराया गया'

पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा है कि "पोलैंड की हवाई सीमा का कई बार उल्लघंन होने" के बाद सैन्य अभियान चलाया जा रहा है.

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि वह "रक्षा मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क में हैं" और उन्हें सीधे ऑपरेशनल कमांडर से रिपोर्ट मिली है.

इससे पहले पोलैंड की सेना ने कहा कि यूक्रेन में रूसी हमलों के दौरान "ड्रोन जैसी अज्ञात वस्तुओं से बार-बार देश की हवाई सीमा का उल्लंघन" हुआ है.

इसके कुछ देर बाद सेना ने बताया कि उसने ड्रोन जैसे दिखने वाले 'औज़ारों' को मार गिराया है और इनका पता लगाने के लिए अभियान जारी है.

सेना की ऑपरेशनल कमांड ने एक अन्य पोस्ट में कहा, "पोलैंड और सहयोगी देशों के विमान हमारी हवाई सीमा में काम कर रहे हैं, जबकि ज़मीनी एयर डिफ़ेंस और रडार हाई अलर्ट पर हैं."

रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़, पोलैंड ने अपने चार हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया है, जिनमें राजधानी वारसॉ का सबसे बड़ा एयरपोर्ट भी शामिल है.

उधर, अमेरिकी सीनेटर क्रिस मर्फ़ी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर रूसी "हवाई हथियार के किसी नेटो देश के ऊपर उड़ने" की रिपोर्ट्स सच हैं तो यह "बहुत ही गंभीर" मामला होगा.

हालांकि मर्फ़ी ने यह भी माना कि यूक्रेन के नज़दीक होने की वजह से पोलैंड कई बार इस जंग की चपेट में आ चुका है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट