अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने सोमवार को फिर से भारत पर टिप्पणी की है.
भारत के रूस से तेल ख़रीदने को उन्होंने 'ब्लड मनी' क़रार दिया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्ध से पहले भारत ने मॉस्को से बड़ी मात्रा में तेल नहीं ख़रीदा था.
नवारो ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर लिखा, "सच यह है कि भारत ने रूस से यूक्रेन पर हमले से पहले बड़ी मात्रा में तेल नहीं ख़रीदा. यह ब्लड मनी है और लोग मर रहे हैं."
इससे पहले नवारो ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर मस्क के बहाने लिखा था कि "भारतीय सरकार का प्रचार तंत्र पूरी ताक़त से काम कर रहा है."
दरअसल, मामला पीटर नवारो की एक एक्स पोस्ट से जुड़ा था जिस पर एक्स की तरफ़ से कम्युनिटी नोट यानी फ़ैक्ट चेक से संबंधित नोट लगाया गया था.
नवारो इस कम्युनिटी नोट से ख़ासे नाराज़ दिखे और एलन मस्क पर प्रोपेगैंडा चलाने का आरोप लगा दिया. (bbc.com/hindi)