अंतरराष्ट्रीय

यूएस ओपन: अल्कारेज़ बने चैंपियन, मैच देखने पहुंचे ट्रंप की क्यों हुई हूटिंग
08-Sep-2025 9:47 AM
यूएस ओपन: अल्कारेज़ बने चैंपियन, मैच देखने पहुंचे ट्रंप की क्यों हुई हूटिंग

स्पेन के कार्लोस अल्कारेज़ ने इटली के यानिक सिनर को यूएस ओपन के फ़ाइनल में 3–1 से हराकर ख़िताब अपने नाम किया है.

अल्कारेज़ ने जोरदार शुरुआत की और सिनर से दूसरे सेट में मिली कड़ी टक्कर का सामना करते हुए न्यूयॉर्क में 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से जीत हासिल की.

डेढ़ घंटे से ज़्यादा चले इस मैच में अल्कारेज़ ने अपनी तेज़ सर्विस से सिनर को पछाड़ दिया.

इस जीत के साथ ही सिनर को पीछे छोड़ वो विश्व के नंबर वन खिलाड़ी बन गए हैं.

22 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अब तक छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिए हैं, जिससे वह ब्योर्न बोर्ग के बाद इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.

ट्रंप की हूटिंग

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी ये मैच देखने पहुंचे थे. उनके लिए किए जा रहे सुरक्षा इंतज़ामों के कारण ये मैच आधा घंटा देरी से शुरू हुआ.

ट्रंप की मौजूदगी के कारण स्टेडियम के बाहर स्कैनर सहित अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए गए, जिसके कारण फ़ैन्स की लंबी कतारें लग गईं.

वो पिछले 25 साल में टूर्नामेंट में शामिल होने वाले पहले मौजूदा राष्ट्रपति हैं.

उन्हें दर्शकों से तालियों और हूटिंग का मिला-जुला स्वागत मिला. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट