अंतरराष्ट्रीय

जापान: चुनावी हार के बाद शिगेरू इशिबा ने प्रधानमंत्री पद छोड़ा
08-Sep-2025 9:41 AM
जापान: चुनावी हार के बाद शिगेरू इशिबा ने प्रधानमंत्री पद छोड़ा

जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. इसी साल जुलाई में हुए चुनावों में उनकी सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार संसद के ऊपरी सदन में बहुमत खो बैठी थी.

इसके बाद से कहा जा रहा था कि इशिबा की राजनीतिक स्थिति चुनौतीपूर्ण हो गई है.

जापान की संसदीय व्यवस्था में निचला सदन अधिक शक्तिशाली माना जाता है. सत्तारूढ़ गठबंधन पिछले साल अक्तूबर में ही निचले सदन में बहुमत गंवा चुका था.

चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री इशिबा ने कहा था कि वे पद पर बने रहेंगे. उन्होंने इसकी वजह अमेरिका के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते को बताया था.

इशिबा ने उस समय कहा था, "जापान को पहली अगस्त तक अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देना है. यह मेरी प्राथमिक ज़िम्मेदारी है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट