अंतरराष्ट्रीय

मैदुगुरी (नाइजीरिया), 7 सितंबर। आतंकवादी संगठन बोको हराम के आतंकियों ने उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया के एक गांव पर रात में हमला कर कम से कम 60 लोगों की हत्या कर दी। स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह हमला दारुल जमाल गांव में हुआ और वहां के निवासी मोहम्मद बाबागाना ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि इसमें कम से कम 60 लोग मारे गए।
बोर्नो राज्य के गवर्नर बाबागाना ज़ुलुम ने शनिवार देर शाम घटनास्थल का दौरा किया और पत्रकारों से पुष्टि की कि हमले में 60 से अधिक लोग मारे गए।
जुलुम ने कहा, “हमें लोगों के प्रति सहानुभूति है। उनसे अनुरोध है कि वे अपने घरों को न छोड़ें, क्योंकि हमने सुरक्षा में सुधार करने तथा भोजन और अन्य जीवन रक्षक वस्तुएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।”
बामा की स्थानीय सरकार के चेयरमैन मोडू गुज्जा ने कहा कि एक दर्जन से अधिक घर जला दिए गए,वहीं 100 से अधिक लोगों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।
सुरक्षा अध्ययन संस्थान में बोको हराम पर शोध करने वाले ताइवो अदेबायो ने दारुल जमाल के स्थानीय निवासियों से बात की और कहा कि शुक्रवार रात जो हमला हुआ उसे बोको हराम के एक गुट ने अंजाम दिया जिसे ‘जमातु अहलिस सुन्ना लिद्दावती वाल-जिहाद’ के नाम से जाना जाता है। (एपी)