अंतरराष्ट्रीय

पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में बुधवार को हुई दुर्घटना की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया है कि रेलवे रूट में लगी एक केबल टूट गई थी, जबकि बाकी चीज़ें सही से काम कर रही थीं.
नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ़्टी ऑफ़िस के बयान में कहा गया, "घटनास्थल पर मलबे की जांच के बाद यह तय हो गया कि दो डिब्बों को जोड़ने वाली केबल टूट गई थी."
जांच अधिकारियों ने बताया कि ब्रेकमैन ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन वह डिब्बे को पटरी से उतरने से रोकने में नाकाम रहा.
इस हादसे में प्रतिष्ठित ग्लोरिया फ़्यूनिकुलर रेलगाड़ी का एक डिब्बा एक इमारत से टकरा गया था, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 20 लोग घायल हुए थे.
पुलिस के अनुसार, मरने वाले लोगों में पांच पुर्तगाली, तीन ब्रिटिश, दो दक्षिण कोरियाई, दो कनाडाई, एक अमेरिकी, एक यूक्रेनी, एक स्विस और एक फ़्रांसीसी नागरिक शामिल थे.
लिस्बन की फ़्यूनिकुलर ट्रेन क़रीब 140 साल पहले शुरू हुई थी. इसे लिस्बन की खड़ी ढलानों पर ऊपर-नीचे चलने के लिए बनाया गया था.
यह शहर के लोगों के लिए परिवहन का एक अहम साधन होने के साथ-साथ पर्यटकों के बीच भी काफ़ी लोकप्रिय है. (bbc.com/hindi)