अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने वेनेज़ुएला को दी धमकी, कहा- ये कदम उठाया तो लड़ाकू विमानों को मार गिराएंगे
07-Sep-2025 10:31 AM
ट्रंप ने वेनेज़ुएला को दी धमकी, कहा- ये कदम उठाया तो लड़ाकू विमानों को मार गिराएंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर वेनेज़ुएला के लड़ाकू विमान अमेरिकी नौसैनिक जहाज़ों के ऊपर से उड़ते हैं और अमेरिका के लिए ख़तरा पैदा करते हैं तो उन्हें मार गिराया जाएगा.

अमेरिकी अधिकारियों ने बीबीसी के पार्टनर सीबीएस न्यूज़ को बताया कि वेनेज़ुएला ने दक्षिण अमेरिका के पास एक अमेरिकी जहाज़ के नज़दीक लगातार दो दिन तक सैन्य विमान उड़ाए थे. ट्रंप का ये बयान इसी के बाद आया है.

दरअसल कुछ ऐसी रिपोर्टें आई थीं कि वेनेज़ुएला से आ रहे एक जहाज़ में नशीली दवाइयां लाई जा रही हैं. एक गिरोह इसे चला रहा है. इसके बाद अमेरिकी सेना के हमले में इसमें सवार 11 लोग मारे गए थे.

वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कहा है कि उनके देश पर अमेरिका जो आरोप लगा रहा है वो सही नहीं है. दोनों देशों के बीच जो मतभेद हैं उसका ये हल ये नहीं है कि सैन्य संघर्ष हो.

व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका प्यूर्टो रिको में 10 एफ-35 लड़ाकू विमान भेज रहा है.

ट्रंप लंबे समय से मादुरो के आलोचक रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने अगस्त में वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति की गिरफ्तारी से जुड़ी सूचना देने पर इनाम को दोगुना कर 5 करोड़ डॉलर कर दिया था.

उन्होंने मादुरो पर आरोप लगाया था कि वह "दुनिया के सबसे बड़े नार्को-तस्करों में से एक" हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट