अंतरराष्ट्रीय

-मोहम्मद ज़ुबैर ख़ान
पाकिस्तान की मशहूर गायिका क़ुर्रतुलैन बलोच भालू के हमले में घायल हुई हैं.
गुरुवार की रात वह अपनी टीम के साथ गिलगित-बल्तिस्तान के मशहूर दियोसाई नेशनल पार्क में कैंपिंग कर रही थीं.
वह अपने टेंट में थीं, तभी अचानक एक बड़ा हिमालयी भूरा भालू उनके टेंट में घुस आया.
उन्होंने ज़ोर से चीख़ा तो उनका स्टाफ़, वाइल्डलाइफ़ अधिकारी और होटल के कुछ स्टाफ़ तुरंत वहां पहुंच गए.
वहां मौजूद एक वाइल्डलाइफ़ अधिकारी और गिलगित-बल्तिस्तान सरकार ने बीबीसी उर्दू को बताया कि गायिका के हाथ पर चोट के निशान थे, हो सकता है कि भालू ने अपने पंजे से हमला किया हो.
वाइल्डलाइफ़ अधिकारी के मुताबिक़, हमला करने के बाद भालू तुरंत भाग गया.
घटनास्थल पर पहुंचे एक अधिकारी ने बताया, "क़ुर्रतुलैन बहुत बहादुर हैं और इस भालू को देखकर बेहोश नहीं हुईं."
उन्होंने कहा, "यह 200 किलोग्राम से ज़्यादा वज़न वाला एक भूखा भालू था. अगर वह बेहोश हो जातीं, तो स्थिति और भी ख़राब हो सकती थी."