अंतरराष्ट्रीय

जॉर्जिया में हुंडई प्लांट पर छापा, अमेरिकी एजेंसी ने वीज़ा उल्लंघन का लगाया आरोप
06-Sep-2025 9:21 AM
जॉर्जिया में हुंडई प्लांट पर छापा, अमेरिकी एजेंसी ने वीज़ा उल्लंघन का लगाया आरोप

अमेरिकी इमिग्रेशन और कस्टम्स एन्फ़ोर्समेंट (आईसीई) के मुताबिक़, गुरुवार को जॉर्जिया राज्य में हुंडई के एक प्लांट से 475 लोगों को गिरफ़्तार किया गया.

इनमें ज़्यादातर दक्षिण कोरिया के नागरिक थे, जो ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से काम कर रहे थे.

एजेंसी का कहना है कि कारख़ाने में काम करने वाले लोगों ने अपने विज़िटर वीज़ा की शर्तों का उल्लंघन किया था.

आईसीई ने कहा, "शॉर्ट-टर्म या घूमने-फिरने वाले वीज़ा पर आए लोग अमेरिका में काम करने के लिए अधिकृत नहीं होते."

दक्षिण कोरियाई कंपनियां आने वाले वर्षों में अमेरिकी उद्योगों में अरबों डॉलर निवेश करने का वादा कर चुकी हैं.

इस बीच दक्षिण कोरिया ने जॉर्जिया में अपने राजनयिक भेजे हैं और अपने नागरिकों के अधिकारों का सम्मान करने की अपील की है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट