अंतरराष्ट्रीय

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की कौन सी सर्जरी हुई?
06-Sep-2025 9:16 AM
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की कौन सी सर्जरी हुई?

-जॉर्ज राइट

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की हाल ही में सर्जरी हुई. वो स्किन कैंसर से पीड़ित हैं. यह जानकारी उनकी प्रवक्ता ने दी है.

प्रवक्ता ने बीबीसी के साझेदार सीबीएस न्यूज़ को बताया कि बाइडन की मोह्स सर्जरी (स्किन कैंसर से जुड़ी सर्जरी) हुई है, हालांकि विस्तार से जानकारी नहीं दी गई.

इस प्रक्रिया में त्वचा की परतें तब तक हटाई जाती हैं जब तक कैंसर के कोई निशान न मिलें.

हाल ही में 82 वर्ष के बाइडन के सिर के दाईं ओर घाव देखा गया था.

साल 2023 में बाइडन की स्वास्थ्य जांच के दौरान उनके सीने से कैंसरग्रस्त त्वचा हटाई गई थी.

मई में उन्हें प्रोस्टेट कैंसर होने का पता चला है, जो उनकी हड्डियों तक फैल गया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट