अंतरराष्ट्रीय

विदेशी क्राइम गैंग को खत्म करने के लिए दूसरे देशों की भी मदद लेगा अमेरिका
06-Sep-2025 9:12 AM
विदेशी क्राइम गैंग को खत्म करने के लिए दूसरे देशों की भी मदद लेगा अमेरिका

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा है कि विदेशी अपराध समूहों को ख़त्म करने के लिए अगर ज़रूरत पड़ी तो अमेरिका दूसरे देशों की भी मदद लेगा.

इक्वाडोर दौरे पर गए रूबियो ने कहा, अब वो(दूसरे देश) इन्हें(अपराध समूहों) को ढूंढने में और उन्हें ख़त्म करने में मदद करेंगे.

उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका इक्वाडोर के दो सबसे बड़े अपराध गिरोह लॉस लोबोस और लॉस कोनेरोस को विदेशी आतंकी संस्थान घोषित करेगा.

रूबियो की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका ने हाल ही में कैरेबियन सागर में वेनेजुएला के समूह त्रेन दे अरागुआ को टारगेट करते हुए एक नाव पर हमला किया था.

व्हाइट हाउस ने कहा कि इस हमले में 11 ड्रग तस्कर मारे गए. हालांकि अमेरिका ने मारे जाने वाले लोगों की पहचान जाहिर नहीं की है.

मार्को रूबियो ने कहा कि राष्ट्रपति इन समूहों के खिलाफ लड़ाई शुरू करना चाहते हैं क्योंकि 30 सालों से ये हमारे साथ लड़ते आए हैं और किसी ने कोई जवाब नहीं दिया है.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट