अंतरराष्ट्रीय

दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका पर कौन सा नया संकट?
06-Sep-2025 9:01 AM
दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका पर कौन सा नया संकट?

अमेरिका में नौकरियां कम होने के संकेत मिल रहे हैं. अगस्त महीने में अमेरिका में महज़ 22,000 नई नौकरियां दी गईं, जो अनुमान से कम है.

बेरोज़गारी की दर भी 4.2 फ़ीसदी से बढ़कर 4.3 फ़ीसदी पर आ गई. श्रम विभाग के आंकड़ों में ये जानकारी दी गई है.

शुक्रवार को विभाग ने कहा कि उसके हालिया आंकड़े दिखाते हैं कि जून में असल में नौकरियां गई हैं. 2020 के बाद ऐसा पहली बार हुआ.

पिछले महीने श्रम विभाग ने कहा था कि मई जून में भर्ती के आंकड़े उम्मीद से काफी कम रहे. इस बयान ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था की सेहत को लेकर चिंता पैदा कर दी थी.

इस बीच अगस्त में भर्ती के आंकड़ों में आई गिरावट ने इस चिंता को और बढ़ा दिया है.

व्हाइट हाउस के इकॉनमिक एडवाइजर केविन हैसेट ने कहा कि अगस्त में रोज़गार के आंकड़े निराशाजनक रहे. हमें आने वाले महीनों में बेहतर आंकड़ों की उम्मीद है.

इससे पहले जुलाई में रोज़गार के आंकड़े जारी होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अगस्त को ब्यूरो ऑफ स्टैटेस्टिक्स की कमिश्नर एरिका मैकएन्टार्फर को बर्खास्त कर दिया था.

उन्होंने आरोप लगाया था, ''एजेंसी ने मुझे और रिपब्लिकन पार्टी को ख़राब दिखाने के लिए रोज़गार के आंकड़ों को कमज़ोर दिखाकर पेश किया गया था.''

अर्थशास्त्रियों ने ट्रंप के इस कदम की काफी आलोचना भी की थी.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट